Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2022 में 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा फायदा | Boldsky
  • 2 years ago
This year Chaitra Navratri is starting from 2nd April 2022, Saturday, which will last till 11th April 2022. In these 9 days, the forms of Maa Durga should be worshiped by law, it brings happiness and prosperity in the house. This time Maa Durga is coming riding on a horse and will leave on a buffalo. These rides of the mother are not considered auspicious. But this time the reversal of planets has made this Navratri very special for some zodiac signs.During Chaitra Navratri, 2 very important planetary signs are going to change. According to astrology, Saturn and Mars are transiting in Capricorn during these 9 days. These two planets are enemies of each other, so their meeting in the same zodiac will create many difficulties, this change will not be auspicious for Cancer, Virgo and Sagittarius zodiac signs and they should be cautious during this time. On the other hand, it will be very auspicious for the people of Aries, Capricorn and Aquarius. This time will benefit them immensely. Good news will be heard. There can be progress in career-business.

इस साल 2 अप्रैल 2022, शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं, जो 11 अप्रैल 2022 तक रहेंगी. इन 9 दिनों में विधि-विधान से मां दुर्गा के रूपों की पूजा करनी चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं और भैंसे पर प्रस्‍थान करेंगी. माता की इन सवारी को शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन इस बार ग्रहों के उलटफेर ने कुछ राशि वालों के लिए इन नवरात्रि को बेहद खास बना दिया है.चैत्र नवरात्रि के दौरान 2 बेहद अहम ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार इन 9 दिनों में शनि और मंगल का मकर राशि में गोचर हो रहा है. यह दोनों ग्रह एक-दूसरे के शत्रु हैं, लिहाजा एक ही राशि में इनका मिलना कई मुश्किलें पैदा करेगा, यह परिवर्तन कर्क, कन्या और धनु राशि वालों के लिए शुभ नहीं रहेगा और उन्‍हें इस दौरान सतर्क रहना चाहिए. वहीं मेष, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह बहुत शुभ रहेगा. उन्‍हें यह समय जमकर लाभ कराएगा. अच्‍छी खबरें सुनने को मिलेंगी. करियर-कारोबार में तरक्‍की मिल सकती है.

#ChaitraNavratri2022
Recommended