Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2022 पर माँ दुर्गा को राशि अनुसार लगाएं ये भोग | Boldsky
  • 2 years ago
आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की भक्ति भाव के साथ पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि मां अंबे को अगर भक्त नवरात्रि के समय राशिनुसार भोग लगाते हैं तो उन्हें दोगुना फल मिलता है। जानें माता रानी को कौन-सा भोग लगाना चाहिए।

Chaitra Navratri, the festival of worship of Adishakti Maa Durga, is going to start from April 2. It is believed that worshiping Goddess Durga with devotion for nine days of Navratri fulfills the wishes of the devotees. Nine forms of Maa Durga are worshiped on the nine days of Navratri. It is believed that if devotees offer Bhog to Mother Ambe according to the zodiac during Navratri, then they get double the results. Know which bhog should be offered to Mata Rani.

#ChaitraNavratri2022 #ChaitraNavratriBhog
Recommended