Sheetala Ashtami 2022 Date: 24 मार्च या 25 मार्च कब है शीतला अष्टमी 2022 | Boldsky
  • 2 years ago
Sheetala Ashtami 2022: शीतला अष्टमी को बसोड़ा (Basoda) के नाम से भी जानते हैं. हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी या बसोड़ा मनाया जाता है. इस साल शीतला अष्टमी का व्रत 25 मार्च दिन शुक्रवार को है. बसोड़ा के दिन शीतला माता की पूजा की जाती है और उनको बासी पकवानों का भोग लगाया जाता है. शीतला माता की कृपा से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है. छोटे बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाता है और पूजा की जाती है. होली के बाद से मौसम में होने वाले बदलावों के प्रति लोगों को जागरुक करने में भी शीतला अष्टमी व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है. स्कंद पुराण के अनुसार, ब्रह्मा जी ने शीतला माता को सृष्टि को आरोग्य रखने की जिम्मेदारी दी है. गर्मी और रोगों से मुक्ति के लिए शीतला माता की पूजा की जाती है.

#SheetalaAshtami2022

Recommended