काफी बड़ा है यूक्रेन, लेकिन सिर्फ 'खारकीव' को ही क्यों टारगेट बना रहा रूस? जानिए इस शहर की खासियत
  • 2 years ago
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आज 7वें दिन भी जारी है। जिस यूक्रेन को मिनटों में तबाह करने का सपना पुतिन ने देखा था उसपर फिलहाल यूक्रेनी सेना ने पानी फेर दिया है। रूस के हमले का यूक्रेनी सेना लगातार जवाब दे रही है। उधर कीव पर कब्जा करने के लिए रूस की ओर से खारकीव जैसे बड़े शहरों को निशाना बना रहा है। रूस ने खारकीव के मुख्य चौराहे फ्रीडम स्क्वेयर तथा अन्य असैन्य ठिकानों पर हमला किया जिससे पूरा शहर थर्रा उठा। आखिर रूस की ओर से खारकीव पर ही इतने हमले क्यों हो रहे हैं, जबकि यूक्रेन तो काफी बड़ा है? इस वीडियो में जानिए.
#RussiaUkraineWar #UkraineWar #UkraineRussiaWar
#kHARKIEV
Recommended