दिल्ली में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, हॉस्पिटलाइज हो रहे 90% मरीजों में ये एक बात है कॉमन
  • 2 years ago
वीओ- देश में #Coronavirus के मामले कम होने के साथ ही लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है। इस वजह से कई राज्यों में नए मामलों की संख्या भी बढ़ी है। राजधानी #Delhi में भी कोरोना फिर से तेजी से पैर पसार रहा है। इसी बीच अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों को लेकर नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में कोरोना के जो मरीज भर्ती हो रहे हैं, उनमें से 90% ने #COVID19Vaccine की सिर्फ दो डोज ली हैं। वहीं, सिर्फ 10 फीसद मरीज ही वैक्सीन की #BoosterDose के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। मतलब ये कि जिन लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं ली है वो कोरोना के आसान शिकार हैं।
#COVID19Pandemic #CoronavirusOutbreak
Recommended