Spicejet में सफर करना खतरे से खाली नहीं? 17 दिन में 8 इमरजेंसी लैंडिंग ने यात्रियों को किया आगाह!
  • 2 years ago
विमान कंपनी स्पाइसजेट की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक साथ दो तकनीकी खराबी की खबरों के बाद आज स्पाइसजेट के विमान में एक और तकनीकी खराबी की खबर सामने आ गई। मौसम संबंधी रडार काम नहीं करने पर स्पाइसजेट का एक मालवाहक विमान जो कि चीन के चोंगक्विंग जा रहा था मंगलवार को कोलकाता लौट आया है। वहीं पिछले 18 दिनों में आठ खराबी की घटनाओं के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (#DGCA) ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
#Spicejet #Flights #AviationMinistry
Recommended