There is a severe winter in Canada at this time. The situation is that the winter here is proving to be fatal in a way. Here the temperature has reached minus 50 degrees. It is difficult for people to get out of their homes. Earlier, when it was the summer season in Canada, it was so hot that the temperature had reached 108 degrees.
कनाड़ा में इस समय प्रचंड सर्दी का दौर है.हाल ये है कि यहां सर्दी एक तरीके से जानलेवा साबित हो रही है.यहां तापमान शून्य से 50 डिग्री नीचे तक पहुंच चुका है.ऐसे में लोगों का अपने घरों से बाहर निकला मुश्किल बना हुआ है.इससे पहले जब कनाड़ा में गर्मी का मौसम था तो इतनी तेज गर्मी पड़ी थी कि तामपान 108 डिग्री तक जा पहुंचा था.और अब गर्मी के बाद सर्दी का भी ये ही हाल है.