Heart Attack या Heart Burn क्या है Difference, Symptoms से करें पहचान | Boldsky
  • 2 years ago
पिछले दो सालों में हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं. कई मामलों में लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं और इसे आम दर्द या सीने की जलन की समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. ये लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. आइए जानते हैं कि हार्ट अटैक और हार्टबर्न के लक्षणों में क्या अंतर है और आपको कब डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है. अक्सर कई लोग हार्ट अटैक और हार्टबर्न यानी सीने में जलन के लक्षणों में अंतर नहीं कर पाते हैं और इसकी वजह से इलाज में देरी हो जाती है. हालांकि हार्ट अटैक और हार्टबर्न दोनों में होने वाला सीने का दर्द एक तरह का ही होता है. इस अंतर को समझने के लिए दोनों के लक्षणों को बारीकी से समझना जरूरी है.

Often many people are not able to differentiate between the symptoms of heart attack and heartburn, and due to this, treatment gets delayed. However, chest pain in both heart attack and heartburn is the same. To understand this difference, it is necessary to understand the symptoms of both closely.Difference between heartburn and heart attack symptoms- Heartburn ie burning in the chest is usually felt after eating food and lying down but heart attack can also happen immediately after eating food. Heartburn can be relieved with acid-reducing drugs. In heartburn, symptoms like shortness of breath are not felt. Whereas in a heart attack, there are no symptoms like bloating or belching in the stomach.

#HeartAttackVsHeartBurn
Recommended