Dev Diwali 2021: देव दिवाली पूजा भोग | देवी दिवाली पर भगवान को जरूर लगाएं ये भोग। Boldsky

  • 2 years ago
Dev Deepawali has great importance in Hinduism. The festival of Dev Deepawali is celebrated 15 days after Diwali and on the day of Kartik Purnima. It is believed that on this day they come to the earth to take a bath on the river Ganges. Therefore, on the day of Dev Deepawali, the Ganges River Ghat is decorated with lamps. Let us know which bhog should be offered on the day of Dev Deepawali.

हिंदू धर्म में देव दीपावली का काफी महत्व है. दिवाली के 15 दिन बाद और कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी पर स्नान करने के लिए पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए देव दीपावली के दिन गंगा नदी घाट को दीपों से सजाया जाता है वाराणसी में देव दीपावली को लेकर कई दिनों से खूब तैयारी चल रही है. आइये जानते हैं देव दीपावली के दिन कौनसा भोग लगाना चाहिए।

#DevDiwali2021 #DevDiwaliBhog

Recommended