Dev Diwali 2021: देव दिवाली पूजा विधि । देव दिवाली पूजन विधि । Boldsky
  • 2 years ago
Dev Diwali is celebrated every year on the full moon of Kartik month. It is also known as 'Tripurari' Purnima and 'Tripurotsav'. It is believed that on this day the deities descend on the holy land of Kashi and celebrate Diwali. This year Dev Deepawali will be celebrated on 19th November. Devotees will donate lamps at Ganga Ghat and other religious places on November 19. So let us know why Dev Diwali is celebrated and what is the auspicious time and worship method.

हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को देव दिवाली मनाई जाती है.इसे 'त्रिपुरारी' पूर्णिमा और 'त्रिपुरोत्सव' भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवता काशी की पवित्र भूमि पर उतरते हैं और दिवाली मनाते हैं. इस वर्ष देव दीपावली 19 नवंबर के दिन मनाई जाएगी. श्रद्धालु 19 नवंबर के दिन गंगा घाट एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर दीप का दान करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि क्यों मनाई जाती है देव दिवाली और क्या है शुभ मुहूर्त व पूजन विधि

#DevDiwali2021
Recommended