Karwa Chauth 2021 Wishes, Sms, Quotes, Whatsapp Messages । करवा चौथ शुभकामना संदेश | Boldsky
  • 3 years ago
सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ 24 अक्टूबर, रविवार (Karwa Chauth 24, Oct) के दिन मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और उनकी सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत (Nirjala Vrat On Karwa Chauth) रखती हैं. इस दिन 16 ऋंगार का बहुत महत्व है. कहते हैं कि माता पार्वती को सजी- संवरी महिलाएं अत्यंत प्रिय हैं. इसलिए इस दिन महिलाएं ऋंगार करके माता पार्वती की अराधना करती हैं. करवा चौथ को लेकर महिलाएं में कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. और व्रत के दिन सूर्योदय के बाद से नर्जिला व्रत रखती हैं. रात के समय गणेश जी, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और चंद्रोदय के बाद चांद के दर्शन करके व्रत पारण किया जाता है.

इस दिन एक दिन पहले से महिलाएं अपने सखियों और पति अपनी पत्नियों को करवा चौथ के मैसेज (Karwa Chauth Message) भेज कर विश करते हैं. यहां जानते हैं ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश जो आप भी अपनी प्रिय सखियों और पति-पत्नी को भेज करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं.

Karwa Chauth, the biggest festival of married women, will be celebrated on 24 October, Sunday (Karwa Chauth 24, Oct). On this day, women pray for the long life of their husbands and keep Nirjala Vrat On Karwa Chauth for their happiness and prosperity. On this day 16 rings are of great importance. It is said that the decorated women are very dear to Mother Parvati. That's why on this day women worship Goddess Parvati by making rings. Women start preparing for Karva Chauth many days in advance. And on the day of fasting, Narzilla observes a fast from sunrise onwards. At night, Ganesh ji worships Lord Shiva and Mother Parvati and after moonrise, the fast is broken after seeing the moon.

On this day, from a day before, women wish their friends and husbands by sending Karwa Chauth messages to their wives. Here you know some such good wishes, which you can also send to your dear friends and husband and wife and congratulate Chauth.

#Karwachauth2021 #Messages #Wishes
Recommended