Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पूजा विधि । करवा चौथ महत्व । Boldsky

  • 3 years ago
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिये करवाचौथ का व्रत किया जाता है और चांद देखकर व्रत का पारण किया जाता है। इस साल करवा चौथ का पर्व 24 अक्टूबर, रविवार को पड़ रहा है। करवाचौथ के इस व्रत को करक चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। आचार्य अजय द्विवेदी से जानिए करवाचौथ की पूजा किस प्रकार करनी चाहिए, साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व।

On the Chaturthi of Kartik Krishna Paksha, Karva Chauth is observed by women for the long life of their husbands and the fast is broken by seeing the moon. This year, the festival of Karva Chauth is falling on Sunday, October 24. This fast of Karva Chauth is also known as Karak Chaturthi, Dasharatha Chaturthi. Know from Acharya Ajay Dwivedi how to worship Karva Chauth, as well as know the auspicious time, method of worship and importance.

#KarwaChauth2021

Recommended