Swachh Bharat Mission- Urban 2.0 लॉन्च, PM Modi ने कही ये बड़ी बातें | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


One of the most ambitious plans of Prime Minister Narendra Modi, the second phase of the Swachh Bharat Mission has started. On Friday, Prime Minister Narendra Modi has launched Swachh Bharat Mission-Urban 2.0 and Amrit Yojana 2.0. These were started on Friday in a program organized at the Dr. Ambedkar International Center in New Delhi. The purpose of both these schemes is that all cities should be made garbage free and water should be safe i.e. drinking yoga should be for all.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 और अमृत योजना 2.0 को लॉन्च किया है. इनकी शुरुआज शुक्रवार को नई दिल्‍ली स्थित डॉक्‍टर अंबेडेकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में की गई. ये दोनों योजनाएं का मकसद है कि सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाए जाए और पानी सुरक्षित यानि पीने योग सभी के लिए हो.

#SwachhBharatMission2.0 #PMModi #oneindiahindi
Recommended