Hal Shashthi 2021: हलषष्ठी पर इस मंत्र को ही पढ़कर रखे व्रत मिलेगा लाभ। Hal Shashthi Mantra
  • 3 years ago
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता श्री बलरामजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन श्री बलरामजी का जन्म हुआ था। यह व्रत संतान की लम्बी आयु के लिए माताओं द्वारा रखा जाता है। पुत्रों की दीर्घायु और सुख-संपन्नता के लिए हल षष्ठी का व्रत बेहद की खास माना जाता है। क्षेत्र में हलछठ का पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। खासकर हलछठ का व्रत माताओं द्वारा पुत्रों की दीर्घायु के लिए रखा रखा जाता है। हलषष्ठी व्रत में महिलाएं प्रात:काल से ही स्नान आदि से निवृत होकर नित्यकर्म करने के पश्चात् हलषष्ठी व्रत धारण करने का संकल्प उत्तराभिमुख होकर करती हैं। बलराम जयंती पर होने वाले इस पर्व पर हल की पूजा अर्चना होती है।

This festival is celebrated on the sixth day of Krishna Paksha of Bhadrapada month as the birth anniversary of Shri Balramji, the eldest brother of Lord Shri Krishna. On this day Shri Balramji was born. This fast is observed by the mothers for the long life of the child. The fast of Hal Shashthi is considered very special for the longevity and prosperity of sons. The festival of Halchath will be celebrated with reverence and enthusiasm in the region. Especially the fast of Halchath is kept by the mothers for the longevity of their sons. In the Halashti fast, women take a vow to observe the Halashthi fast from the north-facing side, after retiring from bathing etc. Plow is worshiped on this festival which is held on Balaram Jayanti.

#HalshashthiVrat2021 #HalshashthiVratMantra
Recommended