Hurriyat Conference पर UAPA के तहत लग सकता है प्रतिबंध, जानिए क्यों? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

A ban under the stringent Unlawful Activities (Prevention) Act may be imposed on both factions of the secessionist conglomerate Hurriyat Conference which has been spearheading the separatist movement in Jammu and Kashmir for over two decades, officials said. Watch video,

केंद्र सरकार Jammu Kashmir में Hurriyat Conference पर बड़ा एक्शन ले सकती है. खबर है कि सरकार हुर्रियत के दोनों गुटों पर UAPA के तहत प्रतिबंध लगा सकती है. जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिवधियों को रोकने और आतंक को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हुर्रियत के दोनों गुटों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा 3 (1) के तहत ये कार्रवाई की जा सकती है. देखिए वीडियो

#JammuKashmir #HurriyatConference #ModiGovt

Recommended