OBC Reservation: Sharad Pawar ने कहा, ज्यादातर राज्य कर चुके 50 फीसदी की सीमा पार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
NCP chief Sharad Pawar targeted the central government over OBC reservation. On Monday, he said that two days ago the Center asked the states to prepare a list regarding OBC reservation. Many people thought that reservation can be given by the state government, but they are being misled.

NCP chief Sharad Pawar ने OBC reservation को लेकर central government पर निशाना साधा। सोमवार को उन्होंने कहा कि दो दिन पहले केंद्र ने राज्यों से ओबीसी आरक्षण को लेकर एक सूची बनाने को कहा। कई लोगों ने इस पर सोचा कि राज्य सरकार द्वारा आरक्षण दिया जा सकता है, लेकिन उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। बता दें कि OBC reservation को लेकर हाल ही में संसद द्वारा पारित संविधान संशोधन विधेयक के मद्देनजर शरद पवार ने यह बात कही। एनसीपी प्रमुख पवार ने कहा कि कोर्ट पूर्व में फैसला दे चुकी है कि 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जा सकता है।

#SharadPawar #OBCReservation #NCP

Recommended