Ajit Pawar Deputy CM : Ajit Pawar Deputy CM: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) एक बार फिर बड़े उलटफेर से गुजरी है। महज एक घंटे में ही अजित पवार (Ajit Pawar) विपक्ष के नेता (Opposition Leader) से महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार में डिप्टी सीएम (Deputy CM) बन गए हैं। एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. साथ ही उनकी पार्टी के 9 विधायकों (MLA) ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा (BSP) बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की ओर से बयान आए हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने भी तल्ख टिप्पणी की है। मणिपुर में जारी हिंसा (Manipur Voilence) पर राजनीतिक दलों के बीच तकरार जारी है।