World Hepatitis Day 2021: कैसे फैलता है इंफेक्शन? जानें इस दिन का इतिहास | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
World Hepatitis Day is celebrated across the world on 28 July. Hepatitis is one of the most serious liver diseases. Due to this disease, inflammation starts in the liver tissue and if left untreated, it later takes the form of serious diseases like liver cancer, millions of people around the world are victims of hepatitis every year and that is why about this dangerous disease. World Hepatitis Day is celebrated every year to spread awareness.

दुनियाभर में 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है. हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है. इस बीमारी के चलते लीवर के टिशू में इंफ्लमेशन होने लगता है और इलाज नहीं होने पर आगे चलकर लीवर कैंसर जैसी गंभीर बामारियों का रुप ले लेती है,दुनिया भर में लाखों लोग हर साल हेपेटाइटिस का शिकार होते हैं और इसीलिए इस खतरनाक बीमारी के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए हर साल वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.

#WorldHepatitisDay2021 #Coronavirus

Recommended