Tokyo Olympics: Elavenil Valarivan, Apurvi Chandela fails to qualify for the finals | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Indian team disappointed on the second day of the game, Indian players are famous in the shooting world. Of course, her performance at the shooting range of the Tokyo Olympics faltered, the first event in shooting was the women's 10m. Air Rifle, in whose qualification round India's Elavenil and Apurvi Chandela had come to the target, neither of these Indian shooters could qualify for the final, Elavenil, playing her first Olympics, finished 16th with 626.5 points. Apurvi, more experienced than him, was worse off, Apurvi scoring 621.9 at Asaka's shooting range was ranked 36th, the first shooting event at the Tokyo Olympics, in which India's hopes of winning a medal have ended.

खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए निशानेबाजी में बुरी खबर आई, निशानेबाजों से इस ओलंपिक भारत को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन भारतीय टीम के हाथ खेल के दूसरे ही दिन निराशा हाथ लगी है, भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी वर्ल्ड में मशहूर जरूर है पर टोक्यो ओलिंपिक्स के शूटिंग रेंज में उनका प्रदर्शन फिका रहा, शूटिंग में पहला इवेंट महिलाओं की 10 मी. एयर राइफल का था, जिसके क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की इलावेनिल और अपूर्वी चंदेला निशाना लगाने उतरी थी, इन दोनों में से कोई भी भारतीय शूटर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका, अपना पहला ओलिंपिक खेल रहीं इलावेनिल 626.5 अंक बटोरकर 16वें स्थान पर रहीं वहीं उनसे ज्यादा अनुभवी अपूर्वी का हाल और भी बुरा रहा, असाका के शूटिंग रेंज में अपूर्वी 621.9 अंक हासिल कर 36वें नंबर पर रहीं, टोक्यो ओलिंपिक्स में निशानेबाजी का ये पहला इवेंट था, जिसमें भारत के मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है।

#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia
Recommended