Tokyo Olympics 2021: Cardboard-made beds provided to athletes to prevent intimacy | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Cardboard-made anti-$ex beds provided to athletes to prevent intimacy at the Tokyo Games village has triggered a plethora of reactions online, with many calling them ‘bizarre’.The beds will be recycled into paper products post the game. The bed, said to withstand 200 kilograms of weight, was first revealed in January 2020, and aims to promote the idea of social distancing.

टोक्यो में ओलंपिक गेम्स 2021 में भाग लेने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। भारत समेत कई अन्य देशों के खिलाड़ी ओलंपिक गेम्स में अपने मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच टोक्यो ओलंपिक शुरुआत से ही विवादों में है। कोरोना काल में खेलों के आयोजन को लेकर लोगों ने पहली ही नाराजगी जताई थी लेकिन हाल ही में खिलाड़ियों के बीच कंडोम बाटे जाने से बवाल मच गया था, इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों को सेक्स से दूर रहने के लिए कहा गया है और आयोजन समिति इस बात को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। इसके लिए खास तौर पर तैयार किए गए एंटी-सेक्स बेड सुर्खियां में आ गए जिसको लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।

#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia
Recommended