Tokyo Olympics: PV Sindhu said that she is confident and all set for Tokyo Olympics | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

India's ace shuttler PV Sindhu on July 14 said that she is confident and all set for Tokyo Olympics. “I am looking forward as it is just nine days away, I am prepared and all set. Just that, I need to give my best,” said PV Sindhu. Tokyo Olympics will be held without spectators from July 23 to August 8. The 32nd edition of the Olympics, which is considered to be the Grand Kumbh of the Games, is going to start in Tokyo, the capital of Japan from July 23, a team of 126 players is going to leave from India in this year's Olympics.


खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले ओलंपिक के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाला है, इस साल होने वाले ओलपिंक में भारत से 126 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीतते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में भारतीय दल सिर्फ दो पदक ही हासिल कर पाया। अब टोक्यो में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। रिकॉर्ड 33 खेलों में 42 स्थानों पर 339 मेडल इवेंट आयोजित किए जाएंगे, ओलपिंक में इस बार भारत की स्टार शटलर और PV Sindhu से फिर पदक की उम्मीद है, अपनी तैयारियों को लेकर PV Sindhu से मीडिया से बात की।

#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia
Recommended