Skin की गंभीर बीमारी है Psoriasis, होते हैं ये गंभीर लक्षण | Boldsky

  • 3 years ago
There are many such diseases in the world, which are very dangerous. These include cancer, tuberculosis, diabetes etc. Psoriasis is also a serious disease, which is associated with the skin. Although this disease can occur in a person at any age, but it is usually seen more in adults. Experts say that psoriasis is also related to many dangerous diseases, such as diabetes, cardiovascular diseases and depression. The exact cause of this disease is not known, but it is said that due to immune system and genetic reasons, this disease can happen to anyone and it can affect any part of the body. Therefore special attention needs to be paid to its symptoms.

दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं, जो बेहद ही खतरनाक हैं। इनमें कैंसर, टीबी, डायबिटीज आदि शामिल हैं। सोरायसिस भी एक गंभीर बीमारी है, जो त्वचा से जुड़ी हुई है। वैसे तो यह बीमारी इंसान को किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह वयस्कों में ज्यादा देखने को मिलती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि सोरायसिस का संबंध कई खतरनाक बीमारियों, जैसे- डायबिटीज, हृदय संबंधी बीमारियां और डिप्रेशन (अवसाद) से भी है। इस बीमारी की असली वजह के बारे में तो पता नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि प्रतिरक्षा तंत्र और आनुवंशिक कारणों से यह बीमारी किसी को भी हो सकती है और इसका असर शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता है। इसलिए इसके लक्षणों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।

#Skindiesease #Skinallergy