लगातार सिर दर्द क्यों होता है, लगातार सिर में दर्द रहना इस गंभीर बीमारी का लक्षण | Boldsky*Health
  • 2 years ago
लगातार सिर दर्द क्यों होता है, लगातार सिर में दर्द रहना इस गंभीर बीमारी का लक्षण : उच्‍च रक्‍तचाप यानी हाई ब्‍लड प्रेशर (High BP symptoms) कई बीमारियों का कारण माना जाता है। यह व्‍यक्ति को भीतर से खोखला कर देता है। इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। बदले हुए लाइफ स्‍टाइल के कारण अब यह समस्‍या आम हो गई है।

High blood pressure (high blood pressure) is believed to be the cause of many diseases. It hollows out a person from within. That's why it is also called silent killer. Due to the changed lifestyle, this problem has become common now.

#headache #constantheadache #highbp

Recommended