Kidney की गंभीर बीमारी है Nephrotic Syndrome, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज । Boldsky

  • 3 years ago
There are many problems related to kidney. One of these problems is nephrotic syndrome. A person suffering from this problem starts secreting a lot of protein through from the body. The risk of blood clots and spread of infection in the body of a person suffering from nephrotic syndrome is very high. Therefore, it is necessary to treat it on time to prevent its severity. Nephrotic syndrome is not a disease, but it is a group of many symptoms. This problem arises when the kidney stops working properly. It is very important to treat this problem at the right time. Today we are going to tell you about nephrotic syndrome through this article so that you can get it treated on time. Let us know what are the causes, symptoms and prevention of nephrotic syndrome-

किडनी से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है नेफ्रोटिक सिंड्रोम। इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति के शरीर से यूरीन के जरिए प्रोटीन का काफी ज्यादा स्त्राव होने लगता है। नेफ्रोटिक सिंड्रोम से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में ब्लड क्लोट और संक्रमण फैलने का खतरा काफी ज्यादा होने लगता है। इसलिए इसकी गंभीरता को रोकने के लिए इसका समय पर इलाज जरूरी है। नेफ्रोटिक सिंड्रोम कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह कई लक्षणों का एक समूह है। यह समस्या तब उत्पन्न होती है, जब किडनी सही से कार्य करना बंद कर देती है। इस समस्या का इलाज सही समय पर होना बेहद जरूरी है। आज हम आपको इस लेख के जरिए नेफ्रोटिक सिंड्रोम के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप इसका समय पर इलाज करवा सकें। चलिए जानते हैं नेफ्रोटिक सिंड्रोम के कारण, लक्षण और बचाव क्या हैं-

#Kidney #Health

Recommended