व्यापारियों की बर्बादी पर फूटा अखिलेश यादव का गुस्सा !

  • 3 years ago
व्यापारियों के लिए अभिशाप बनी योगी की नीतियां !
छोटे-मंझोले व्यापारियों की बर्बादी की वजह योगी सरकार !
आर्थिक आंकड़ों को देख ठनका अखिलेश यादव का माथा !
प्रदेश सरकार पर साधा अखिलेश यादव ने निशाना !
व्यापारियों की बर्बादी को लेकर सरकार से पूछे तीखे सवाल !
अखिलेश यादव के सवालों से आग बबूला हुए बीजेपी नेता !
अखिलेश ने व्यापारियों को हर संभव मदद का दिया भरोसा !

उत्तर प्रदेश के आर्थिक आंकड़ों को देखने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर सरकार की गलत नीतियों पर जमकर भड़के हैं…पहले नोटबंदी और जीएसपी और उसके बाद लॉकडाउन से व्यापारी वर्ग की कमर टूट चुकी है और परेशान व्यापारी अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं है…ऐसे में अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मामले पर मोर्चा खोलते हुए योगी सरकार से एक के बाद एक तीखे सवाल तो पूछे ही साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से ही उत्तर प्रदेश के व्यापारी अपने संस्थान और जमा पूंजी बेंचने के लिए मजबूर हैं…सरकार की तरफ से जो नीतियां बनाई गई और लागू की गई उन गलत नीतियों ने व्यापारियों को रोड पर ला खड़ा किया है…अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में दुकानदारी, कारोबार और व्यापार सब बर्बाद हो चुका है…करोड़ों व्यापारी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का शिकार होकर अपने घर के गहने और जेवर गिरवी रखने को मजबूर हो रहे हैं…सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से परेशान व्यापारियों की हालत लाकडाउन से खराब हो चुकी है…उन पर तमाम पाबंदियां लगाकर अपमानित-लांछित भी किया जा रहा है…इस कारण मुरादाबाद के पीतल कारोबार की सांसें टूटती जा रही है…फर्नीचर कारोबारियों का भी बुरा हाल है…60 प्रतिशत काम में गिरावट आई है…15 हजार करोड़ का नुकसान अनुमानित है… लखनऊ में करीब 1.25 लाख कारोबारियों को 12,650 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दुकानदारों ठेला, पटरी पर छोटा मोटा सामान बेचने वालों को 10 हजार रुपये दिलवाने का वादा किया किया, लेकिन मिला धेला भी नही…दुकानबंदी के समय से पूर्व ही पुलिस का उनके साथ दुर्व्यवहार शर्मनाक है…बीजेपी संरक्षित अपराधियों ने काला बाजार को खूब बढ़ावा दिया…जहरीली शराब और दवाएं, इंजेक्शन, आक्सीजन के सौदागरों ने कमाई की…गरीब की जान आफत में रही…सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले साल घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से किसी का कोई लाभ नहीं हुआ…छोटे दुकानदारों को धोखा मिला है, जबकि चुनिंदा कारपोरेट घरानों को सभी सहूलियतें देकर उनकी आमदनी दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ाई गई है…उन्होंने तंज किया कि बीजेपी को गलतफहमी है कि व्यापारी उत्पीड़न के बावजूद उनके साथ में रहेंगे, जबकि व्यापारी 2022 में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में हैं…उनका भरोसा समाजवादी पार्टी पर है…और प्रदेश का व्यापारी अब सपा को सत्ता में बैठाने के लिए तैयार है…अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है सरकार बनने के बाद बेहतर नीतियां बनाने के बाद उसकी भरपाई की जाएगी…ताकि व्यापारी जो विकास की रीढ की हट्टी है उसको मजबूत बनाया जा सके…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended