योगी मोदी की झूठी तारीफों पर फूटा अखिलेश यादव का गुस्सा II देखिए कैसे निकाली दोनों सरकारों की हवा ?

  • 3 years ago
योगी और मोदी की झूठी तारीफों से सपा खफा
अखिलेश यादव का फूटा मामले पर गुस्सा
सबूतों के साथ आंकड़े पेश कर खोली सरकार की पोल
अखिलेश यादव ने एक के बाद एक मुद्दे पर निकाली भड़ास
सरकार को याद दिलाया उसका कर्तव्य और काम
अंधभक्तों ने उल्टा अखिलेश यादव पर ही लगाए आरोप
अंधभक्तों के आरोपों पर सपाईयों ने उधेड़ डाली बखिया

उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है और केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार एक दूसरे की तारीफों के पुल बांध रही है…और दूसरी तरफ लोग तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं…हालात तो ये हैं कि दिल्ली वाले साहिब आंसू बहाकर सिपंथी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं और यूपी वाले साहेब कानूनी हथकंडों के सहारे लोगों के मुंह बंद करने की कोशिश के साथ साथ खुद जो गुड़ गोबर किया है उसे आंकड़ों की बाजीगरी से छुपाने की कोशिश कर रहे हैं…और उससे भी बड़ी बेशर्मी तो इस बात की है कि लोगों के दुख दर्द को अनदेखा कर दोनों साहेब एक दूसरे की तारीफों के कसीदे गढ़ रहे हैं…ऐसे में अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पारा हाई दिखाई दे रहा है और अब अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है…अखिलेश यादव ने दोनों ही सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्हे राजधर्म की याद दिलाई है साथ ही याद दिलाया है कि तारीफें खुद के मुंह से कभी अच्छी नहीं लगती…तारीफें जब लोग करें तो वो आपकी बेहतरी का प्रमाण होती हैं…खुद के मुंह से की गई तारीफ अपने झूठ को छुपाने का एक हथकंडा ही होता है…पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मामले पर ट्वीट किया और लिखा कि देश और प्रदेश के प्रधान के बीच परस्पर प्रशंसा का जो आदान-प्रदान हो रहा है उसके बीच देश-प्रदेश की जनता पिस रही है। जितना समय एक-दूसरे की झूठी तारीफ़ में दिया जा रहा है, उतना अगर कोरोना के टीके, बेड, ऑक्सीजन की व्यवस्था में दिया जाए तो शायद कुछ और लोगों की जान बच जाए।निंदनीय!
अखिलेश यादव के ट्वीट के सामने आते ही अंधभक्तों की फौज फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखी और एक के बाद एक कई मुद्दों पर अक्ल के अंधों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए…मामले पर सपा के समर्थक भी कहां चुप बैठने वाले थे…उन्होंने भी मोर्चा खोल दिया और फिर सबूतों के साथ घड़ियाली आंसू बहाने वालों की पोल खोलना शुरू किया तो अंधभक्तों ने भी किनारा कर लिया…सवाल इस बात का है कि आखिर आंकड़े छुपा कर झूठी तारीफें करके योगी और मोदी सरकार क्या हासिल कर लेगी…सच्चाई तो हर वो शख्स जानता है जो इस वक्त महामारी से तबाह हो रहा है और वो आपकी तारीफों और धिखावटी आंसुओं से पिघलने वाला नहीं है…विपक्षी दलों और राजनीति जानकारों की माने तो मोदी और योगी ने सियासी लालच में जो किया है उसका असर अब लोगों के दिलों पर दिख रहा है और इसका असर आगामी हर चुनाव में दिखेगा…लेकिन अंधभक्त अब भी अपने आका को ही सर्वशक्तिमान बताने पर तुले हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended