Long Covid Patients की 1 गलती से खोखली हो रही हड्डियां, ज्यादा Bed Rest का नुकसान | Boldsky

  • 3 years ago
कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. पिछले महीने हर रोज़ करीब 4 लाख नए केस सामने आ रहे थे. लेकिन अब इन दिनों हर दिन संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. हालांकि चिंता की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परेशानियों को डॉक्टर 'लॉन्ग कोविड' का नाम दे रहे हैं. यानी वो बीमारियां जो कोरोना के बाद लोगों को लंबे समय तक परेशान करती हैं. लंबे समय तक बीमारियों और कई हफ्तों तक बेट रेस्ट के चलते शरीर की सभी प्रणालियां प्रभावित होती हैं. इनमें से एक है मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम है. थकान, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों का दर्द जैसे लक्षण कोविड -19 के बाद आम है और इसका प्रसार अब लगातार बढ़ रहा है.'

he effect of the second wave of Coronavirus is now gradually decreasing. Last month, about 4 lakh new cases were being reported every day. But now these days there is a huge reduction in the number of infected people every day. However, it is a matter of concern that even after recovering from Corona, people are facing many problems. Doctors are giving the name of 'Long Kovid' to such problems. That is, those diseases that trouble people for a long time after corona. long-term illnesses and affect all systems of the body due to Bet for several weeks rest. One of these is the musculoskeletal system. Symptoms such as fatigue, muscle pain and joint pain are common after Covid-19 and its prevalence is now increasing continuously.

#LongCovidPatientBedRestSteroid

Recommended