Post Corona Recovery में LONG COVID का खतरा, Symptoms कब तक दिखेंगे | Boldsky
  • 3 years ago
Ever since the corona virus has come into the country, it has changed many forms and people are getting many different kinds of problems. Now some patients of Corona have also been seen in which symptoms are being seen for a long time even after recovery. These symptoms may last for a few weeks and are seen in some patients even for 6 months. This condition has been named as 'Long Covid'. Dr. Neeraj Nischal, AIIMS Kovid Expert, says that not only in our country but also abroad, many patients have seen symptoms after 5-6 months of recovery. The patients who had corona, the situation became serious and had the possibility of hospitalization, long covid has been seen in most such patients. Long covids have been found in 20 percent of cases in India and abroad. It has been identified not only in serious patients but also in some patients who had coronation with mild symptoms and recovered in home isolation. Five weeks after recovery, fatigue is the most frequent symptom seen in long covid.

जब से देश में कोरोना वायरस आया है, तभी से इसने कई रूप बदले हैं और लोगों को कई अलग-अलग तरह की परेशानियां मिल रही हैं। अब कोरोना के कुछ मरीज ऐसे भी देखे गए हैं जिनमें रिकवर होने के बाद भी लंबे समय तक लक्षण देखे जा रहे हैं। यह लक्षण कुछ हफ्तों तक भी रहे सकते हैं और 6 महीने तक भी कुछ मरीजों में देखे जा रहे हैं। इस स्थिति को 'लॉन्ग कोविड' का नाम दिया गया है। एम्स के कोविड एक्सपर्ट डॉ़ नीरज निश्चल बताते हैं कि ना सिर्फ हमारे देश में बल्कि विदेशों में कई मरीजों में रिकवर होने के 5-6 महीने बाद भी लक्षण देखे गए हैं। जिन मरीजों को कोरोना हुआ, स्थिति गंभीर हुई और अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आई, ज्यादातर ऐसे मरीजों में लॉन्ग कोविड देखा गया है। देश-विदेश में 20 प्रतिशत मामलों में लॉन्ग कोविड पाया गया है। ना सिर्फ गंभीर मरीजों में बल्कि कुछ ऐसे मरीजों में भी इसकी पहचान हुई है, जिन्हें हल्के लक्षण के साथ कोरोना हुआ था और वह होम आइसोलेशन में ठीक हो गए। रिकवर होने के पांच हफ्ते बाद लॉन्ग कोविड में जो सबसे ज्यादा लक्षण देखा गया है, वह है थकान।

#CoronaRecoveryLONGCOVID
Recommended