Thyroid को घर बैठे करें Control, बस आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय । Boldsky
  • 3 years ago
Nowadays many people are struggling with the problem of thyroid. The symptoms of thyroid are sometimes so common that it becomes difficult to find out whether the person has thyroid or not. Many people also ignore these symptoms which is not good at all. When the thyroid gland becomes more active in some people, the production of thyroxine hormone starts in excess, while in some people its production starts decreasing. Both situations are harmful. Women are more prone to hyperactive thyroid than men. When this happens, some people start gaining weight as a symptom, while some people start decreasing, but there is nothing to panic if they have thyroid.

थायराइड की समस्या से आजकल कई सारे लोग जूझ रहे हैं। थायराइड के लक्षण कई बार इतने सामान्य होते हैं कि ये पता लगाना ही मुश्किल हो जाता है कि सामने वाले को थायराइड है या नहीं। कई लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज भी कर देते हैं जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है। थायराइड ग्रंथि कुछ लोगों में ज्यादा सक्रिय हो जाती है तो थायरॉक्सिन हार्मोन का उत्पादन अधिक मात्रा में होने लगता है, वहीं कुछ लोगों में इसका उत्पादन कम होने लगता है। दोनों ही स्थितियां नुकसानदायक होती हैं। पुरुषों की तुलना में थायराइड के अतिसक्रिय होने की स्थिति महिलाओं में ज्यादा होती है। ऐसा होने पर लक्षण के तौर पर कुछ लोगों का वजन बढ़ने लगता है तो कुछ का घटने लगता है लेकिन थायराइड होने पर घबराने की कोई बात नहीं है

#Thyroid
Recommended