क्या बदल जाता है 'महामारी बीमारी' के इलाज का तरीका ? | महामारी कितने दिन तक रहती है ? | Boldsky

  • 3 years ago
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सहित देश के 11 राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। सामान्य सवाल है कि किसी बीमारी को कब महामारी घोषित किया जाता है, इसे महामारी कौन घोषित कर सकता है, किसी बीमारी को महामारी घोषित होने के बाद इसके इलाज को लेकर क्या बदलाव आते हैं और सामान्य लोगों पर इसका क्या असर पड़ता है। तो जानते हैं इन अहम सवालों के जवाब।

#BlackFungus #Pandemic #Coronavirus