सिर्फ India में ही क्यों फैल रहा Black Fungus, Mucormycosis पर बड़ा खुलासा | Boldsky
  • 3 years ago
Black fungus (mucoramycosis) is also wreaking havoc with the Corona epidemic in the country of New Delhi . Weak immunity and steroids are being blamed for this. Different theories are being presented on this by doctors. But the question is arising that the way black fungus is becoming uncontrollable in India is not being seen in any other country. Know Why Black Fungus Is Spreading In Only India ?

देश में कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) का भी कहर टूट रहा है। कमजोर इम्युनिटी और स्टेरॉयड को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। डॉक्टरों की इस पर अलग अलग थ्योरी पेश की जा रही है। लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि जिस तरह भारत में ब्लैक फंगस बेकाबू हो रहा है उस तरह किसी अन्य देश में नहीं देखा जा रहा। भारत के मुकाबले दूसरे अन्य देशों में अन मॉनिटर्ड स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं हुआ है। फिलहाल इस पर जब रिसर्च होगी तब पूरी तरह से पता चल सकेगा कि ऐसा क्यों हुआ?' उन्होंने आगे बताया कि हमारे यहां साफ सफाई न रहना भी एक कारण हो सकता है। लोग इस्तेमाल हुए मास्क को फिर इस्तेमाल कर रहे हैं।

#BlackFungus #Mucormycosis
Recommended