Bullous Disease क्या है जिससे खोखले हो जाते है फेफड़े | Bullous Disease Symptoms | Boldsky
  • last year
धुम्रपान से कैंसर हो सकता है. धुम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है. ये लाइनें अंग्रेजी और हिंदी दोनों में लिखी हुई आपने देखी होंगी. हर सिगरेट के पैकेट पर बेहद बोल्ड अक्षर में ऐसी ही वार्निंग लिखी होती हैं. लेकिन लोग इन वार्निंग को नजरअंदाज कर सिगरेट और बीड़ी पीते रहते हैं. कई लोग तो चैनस्मोकर हो जाते हैं. एक सिगरेट नहीं छूटती कि झट से दूसरी लगा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिगरेट हो या बीड़ी श्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करता है. इससे जहां खांसी जैसी समस्या बन जाती हैं. वहीं, लंग्स का एक गंभीर रोग बुल्ला भी हो जाता है. समय रहते इस रोग की पहचान और इलाज जरूरी है.

Smoking can cause cancer. Smoking is injurious to health. You must have seen these lines written in both English and Hindi. Similar warnings are written on every cigarette packet in very bold letters. But people ignore these warnings and keep smoking cigarettes and beedis. Some people become chainsmokers. One cigarette is not left that quickly puts on another. But do you know that cigarettes or bidi badly affect the respiratory system. Where a problem like cough becomes due to this. At the same time, Bullous Disease also becomes a serious disease of the lungs. It is necessary to identify and treat this disease in time.

#BullousDisease #LungsCancer
~HT.97~PR.114~ED.119~
Recommended