ICC to decide fate of 2021 T20I World Cup on 1st June | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After the IPL was suspended, BCCI had maintained that it still hopes to organise the T20 World Cup in the country, expecting the cases to subside by then. Though the Covid-19 spread spiral is coming down in the country, there's the talk of the third wave hitting the country from September onwards. . A Cricbuzz source, however, maintains that it is too early to decide the fate of the tournament which is scheduled to begin mid-October. "The ICC is not unaware of the situation but one cannot speculate on what will be the decision on June 1. One has to wait and see," the source said.

T20I World Cup की मेजबानी को लेकर जब बीसीसीआई से पहले पूछा गया था. तो बयान आया था कि जुलाई के महीने में उस पर फैसला लेंगे. पर अब जल्दी जल्दी ही फैसले लिए जाने वाले हैं. सवाल काफी सारे है. क्या इस बार भारत में होगा T20I World Cup या कहीं और इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा? क्या टूर्नामेंट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा? तमाम सवाल है और इसके जवाब बहुत जल्द ही दिए जाएंगे. एक जून को मीटिंग होने वाली है. ICC की. और इस मीटिंग में ICC सी और भारत के बोर्ड के कुछ मेम्बर्स भी होंगे. जो इस बात पर फैसला करते दिखेंगे कि क्या इस बार भारत में T20I World Cup कराना सही रहेगा या फिर कहीं और देखा जाएगा?

#IPL2021 #T20IWorldCup #BCCI

Recommended