Srinagar में lockdown के दौरान जरुरतमंदों की ऐसे मदद कर रहे युवा । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After Jammu and Kashmir has announced lockdown due to the second wave of COVID-19 pandemic that hit the country, a Non-Governmental Organisation (NGO) in Srinagar came forward to help locals struggling with basic needs.

कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में कहर ढा रखा है। ऐसे में इसको तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकारे कई कदम उठा रही है। कहीं संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। कहीं वीकेंड कर्फ्यू । इस बीच कई ऐसे लोग है जो बेरोजगार हो गए है। तो कहीं किसी का काम नहीं चल पा रहा है ऐसे में इन लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। इस बीच श्रीनगर से अच्छी खबर आ रही है। जम्मू कश्मीर में लगे लॉकडाउन के बाद श्रीनगर में एक NGO बुनियादी जरूरतों से जूझ रहे स्थानीय लोगों की मदद के लिए आगे आया है।

#Covid19​ #Srinagar​ #JammuAndKashmir​ #NGO

Recommended