Coronavirus India Update: IIT वैज्ञानिकों का दावा- May में चरम पर होगा Corona | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The second wave of corona in India is becoming more dangerous, scientists of this Indian Institute of Technology (IIT) have revised their forecasts based on a mathematical model now that during the second wave of COVID-19 in India The number of under-treatment cases will peak between 14 and 18 May, according to research, between 14 and 18 May the number of active cases may be 38-48 lakh and between four and eight May the number of daily cases of infection can be up to 4.4 lakh Can touch the figure. .

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनात होती जाा रही है, इस बीत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में संशोधन करते हुए एक गणितीय मॉडल के आधार पर अब कहा है कि भारत में COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान उपचाराधीन मामलों की संख्या 14 से 18 मई के बीच चरम पर होगी, शोध के मुताबिक 14 से 18 मई के बीच सक्रिय मामलों की 38-48 लाख हो सकती है और चार से आठ मई के बीच संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 4.4 लाख तक के आंकड़े को छू सकती है. .

#Coronavirus #IIT

Recommended