Coronavirus India update: Corona के नए मामलों में बड़ी गिरावट | COVID 19 Update | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The country has gradually come to the verge of ending the coronavirus pandemic. The number of new corona infected patients in the country has declined compared to yesterday. In the last 24 hours, 14,313 new cases of coronavirus have been reported in India. Which is the lowest number of cases in 224 days. At the same time, 181 people died due to the corona epidemic. At the same time, 4,50,963 people have died due to this epidemic. This information is according to the data released by the Ministry of Health on Tuesday morning.

देश में धीरे-धीरे कोरोना महामारी (Coronavirus) खत्म होने के कगार पर आ गई है।देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आज कल के मुकाबले गिरावट आई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले सामने आए है। जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. वहीं 181 लोगों की कोरोना महामारी की वजह से मौत हो गई। वहीं, इस महामारी से अबतक 4,50,963 लोगों की मौत हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक है। वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3,39,85,920 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस (Coronavirus active Case) की तादाद एक फीसदी से भी कम रह गई है. एक्टिव केस कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम अनुपात है.

#Coronavirus #Covid19 #NewCases
Recommended