Covid-19 India Update: देश में Corona के 6,561 नए केस | Coronavirus Update | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Corona Update: The number of new corona infected patients in the country continues to decline day by day. Today once again there has been a decline in the corona case. Less than 13% cases have been reported in the last 24 hours. In the last 24 hours, 6,561 new corona cases have been registered in the country. With this, the total number of infected people in the country has gone up to 4,29,45,160. At present, the recovery rate in the country has increased to 98.62%. Daily positivity rate is 0.74%. The buy positivity rate is 0.99%. This information is according to the data released by the Ministry of Health on Thursday morning.

Corona Update: देश में नए कोरोना संक्रमित (Covid-19 India Update) मरीजों की संख्या में दिनों दिन गिरावट का दौर जारी है। आज एक बार फिर कोरोना केस (Coronavirus new case) में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 13% से कम मामले सामने आए है। देश में पिछले 24 घंटों में 6,561 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,29,45,160 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 142 लोगों की कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से मौत हो गई। मौत के नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 5,14,388 पर पहुंच गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.62% फीसदी हो गया है । डेली पॉजिटिविटी रेट 0.74% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.99% है. इस दौरान कोरोना के 14,947 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,23,53,620 हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बृहस्पतिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक है।

#Coronavirus #Omicron #CoronavirusCaseUpdate #COVID19

Coronavirus update, Corona Update, Coronavirus in India, Omicron India, Coronavirus update 3 March, COVID 19, COVID 19 in India, Coronavirus Cases Today, COVID-19 Cases Today, Coronavirus Cases in India, New Coronavirus Cases, New COVID-19 Cases Updates, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोविड 19, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended