Indian Army में Religious Teacher की क्या होती है भूमिका ? जानिए | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A batch of 31 Recruit Religious Teachers were commissioned as Junior Commissioned Officers on Tuesday after a Passing Out Parade at the Institute of National Integration (INI), Pune. Brigadier Hardeep Singh Dhodi, Commandant of the institute, reviewed the parade.

भारतीय सेना द्वारा अपने विभिन्न रेजीमेंट और यूनिट में स्थापित धार्मिक संस्थानों में धार्मिक कार्यों को कराने, धार्मिक पुस्तकों का व्याख्यान करने और सेनाकर्मियों में धार्मिक परंपराओं को पूरा कराने के लिए धार्मिक शिक्षक की नियुक्ति की जाती है. इसके अलावे सेना में धर्म शिक्षक के तौर पर अंतिम संस्कार कराने, अस्पतालों में बीमारों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने, सजा काट रहे सिपाहियों से मिलने और सैन्य अधिकारियों, सिपाहियों के बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को धार्मिक संदेश देने के काम करने होते हैं.

#IndianArmy #ReligiousTeacher #OneindiaHindi

Recommended