India-China Standoff: Indian Army के 2 दोस्त, जिनकी वजह सेना हुई धारदार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Soon Naravane takes over as the chief, he will join his coursemates — Navy chief Admiral Karambir Singh and IAF chief Air Chief Marshal R.K.S. Bhadauria — from the same 56th NDA course, at the military pinnacle. After completing their three “sleep-deprived” years in the 56th course at NDA, which admits around 350 cadets each in two courses every year, the three went to their respective service academies before getting commissioned as officers in June-July 1980.


लद्दाख में भारत-चीन के बीच हालात बेहद ही तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों देशों की सेनाएं तनाव के बीच युद्ध की तैयारियां जोर-शोर से चला रही है. और तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं तीनों सेना के सेनाध्यक्ष और सीडीएस विपिन रावत. इसमें खासकर थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और वायु सेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं, और दोनों में बेहतरीन तालमेल भी नजर आ रहा है. इसका मुख्य वजह है कि दोनों ही सेना प्रमुख कोर्समेट हैं, क्लासमेट हैं और दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं, जिसका फायदा इंडियन आर्मी को मिल रहा है.

#IndiaChinaStandoff #MMNarvane #RKSBhadauria #OneindiaHindi
Recommended