कार में मास्क जरूरी, ऑटोवाले की पिटाई, मगर रैलियों, बाजारों और उत्सवों में तार-तार कोरोना प्रोटोकॉल

  • 3 years ago
Corona protocol broken everywhere: इंदौर में पुलिसवालों ने एक ऑटोचालक को बस इसलिए बेरहमी से पीट डाला क्योंकि उसका मास्क नाक से नीचे आ गया था...इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने भी एक आदेश जारी कर निजी कार में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, भले ही कार में सिर्फ एक व्यक्ति ही क्यों ना बैठा हो...ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में हो रही चुनावी रैलियों और रोड शो...हरिद्वार कुंभ, ब्रज की होली, बाजारों और रेलवे स्टेशनों की भीड़ और बड़ी हस्तियों के अंतिम संस्कार जैसे मौकों पर जब कोरोना प्रोटोकॉल तार-तार होता है, तब पुलिसवालों और शासन-प्रशासन को ये नज़र क्यों नहीं आता है। सिस्टम से कुछ इसी तरह के सवाल पूछ रही है, जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Recommended