प्रेरणादायक: सुरक्षा की खातिर हेयर सेलून संचालक ने खुद किया अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन

  • 3 years ago
शाजापुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर के एक छोटे से हेयर सैलून संचालक घनश्याम सेन ने बड़ा ही प्रेरणादाई उदाहरण पेश किया है। उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए अपनी दुकान बंद की है और स्वैच्छिक लॉकडाउन लागू किया है। उल्लेखनीय है कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते अब हर कोई लॉकडाउन किए जाने की जरूरत बता रहा है। किंतु शासन स्तर से अब लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना कम ही है। इसे लेकर अब शहर में स्वैच्छिक लॉकडाउन की बात प्रबुद्ध जनों द्वारा की जा रही है। लोगों का कहना है कि जान है तो जहान है। इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें, बहुत जरूरी होने पर ही सुरक्षा के उपायों के साथ घर से बाहर निकलें।

Recommended