मरीज़ की जान बचाने के लिए यह डॉ. खुद करते हैं रक्तदान

  • 5 years ago
खास मुलाकात
 दोस्तो,
कल जब मैं मुम्बई से इंदौर लौटा तो इंदौर में मेरी मुलाकात फरीदाबाद (हरियाणा) से आये #डॉ_हेमंत_अत्रि Hemant Atri और #डॉ_साक्षी_अत्रि जी से हुई जो #इंदौर में किसी कार्य से आये थे मगर उनकी मुझसे मिलने की इच्छा थी और वो सड़क सुरक्षा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करना चाहते थे।
डॉ अत्रि फरीदाबाद में अपने प्रोफेशन के साथ समाज सेवा के लिए कई कार्यो में हिस्सा लेते है इन्ही में से एक हे #सड़क_सुरक्षा_जागरूकता इसके लिए उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद आगे भी प्रयास जारी रखे ।
दोस्तो मुझे खुशी है कि आप सभी के सहयोग से सड़क सुरक्षा को लेकर आम जन जीवन जागरूक होता जा रहा है और हम विभीन्न माध्यमो द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी बात पहुचा रहै है ।
आपका शुभचिंतक
सुमन्त सिंह
#Sumantsingh #RoadSafetycampaign #SumantDiary #Indore #Faridabada #DrHemantAtri #फरीदाबाद