Jammu-Kashmir: filling station पर काम कर रही 3 महिलाएं बनीं नारी शक्ति की मिसाल । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
कई कार्यक्रमों, घटनाओं और पहल के बाद महिला सशक्तीकरण ने समाज में चर्चा पैदा की है। 21वीं सदी में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला काम कर रही हैं। जम्मू और कश्मीर के उधमपुर की ये तीन महिलाएं, जो एक फिलिंग स्टेशन पर काम कर रही हैं, घाटी में सभी के लिए एक प्रेरणा हैं। महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने के लिए
पेट्रोल पंप पर काम करने का साहसिक कदम उठाया है। अब तक पुरुष प्रधान समझे जाने वाले इस काम में उतरकर ये महिलाएं अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रही हैं।

After multiple programmes, events and initiatives women empowerment has created buzz in the society. These three women in Jammu and Kashmir’s Udhampur, who are working at a filling station, are an inspiration to all in the Valley. In order to chip in to the family’s income, they took up this job.

#Udhampur​ #UJJAWALA​ #BetiBachaoBetiPadhao​ #SWADHARGreh​ #FillingStation​ #NarendraModi​ #women

Recommended