प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला 31 मार्च को सिन्धी धर्मशाला में होगी

  • 3 years ago
शुजालपुर। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत के सहयोग से 31 मार्च बुधवार प्रातः11 से 1.30 बजे तक संत हिरादाराम सिंधी धर्मशाला एवं 2 से 3 बजे तक अधिवक्ता संघ हाॅल शुजलपुर सिटी में होगा। जिसमे डाॅ.रमेश टेवानी मुख्य वक्ता, प्रशिक्षक आरोग्य केन्द्र संत हिरदाराम मेडिकल काॅलेज आॅफ नेचुरोपेथी एंड योगिक सांईसिस भोपाल मार्गदर्शन देंगे। आयोजन का लाभ लेने की अपील समाज प्रमुख खुशीराम आचार्य, तीरथदास आसवानी, कन्हैयालाल लालवानी, तेजप्रकाश चोईथानी, नानकराम आनंद, गुलाबराय मोहनानी, चंद्रभान मतलानी, नरेश मनवानी आदि ने की है।