शुजालपुर में 23 मार्च को लगेगा विशाल रक्तदान शिविर, तयारी को लेकर सामुदायिक भवन में हुई बैठक
  • 3 years ago
शाजापुर। आगामी माह 23 मार्च को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शुजालपुर में प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब 600 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। जिले के कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व संकटग्रस्त रोगियों को शासकीय ब्लड बैंक से रक्त की उपलब्धता कराने तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त रक्त संग्रह बनाए रखने के लिए आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर सामुदायिक भवन अकोदिया नाका में डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग की मौजूदगी में स्थानीय सामाजिक संस्थाओं की बैठक हुई। इस बैठक में रक्त कोष अधिकारी डॉ एसडी जायसवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए पर्याप्त प्रचार करने व सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा हुई। सिविल अस्पताल सिटी की काउंसलर जया माहेश्वरी ने बताया कि सिटी व मंडी में अलग-अलग स्थल तय कर रक्तदान की व्यवस्था की जाएगी।
Recommended