एसआई सौरभ शर्मा हुए पदोन्नत एसपी ने लगाए सितारे

  • 3 years ago
शाजापुर। एसपी पंकज श्रीवास्तव में गुरुवार को सुनहरा थाना प्रभारी सौरभ शर्मा को कार्यवाहक निरीक्षक के रूप में पदोन्नति मिलने पर सितारा लगा कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसपी ऑफिस के स्टाफ ने भी श्री शर्मा को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय की जिले से एसआई सौरभ शर्मा, अनिल मालवीय, आर. जी. वर्मा, एंव श्री तिर्की को कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पदौन्नति मिली है।

Recommended