डीएम व एसपी ने किसानों से संवाद करते हुए सुनी समस्याएं
  • 3 years ago
मैगलगंज: स्थित गुरुद्वारा में डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी विजय ढुल ने किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर उपस्थित किसानों से चुनाव के दौरान होने वाले मतभेद आदि को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही साथ जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची में आपत्तियों आदि को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह अभी सक्षम अधिकारियों के पास उपस्थित हो सकता है। यही नहीं किसान बिल को लेकर भी जिलाधिकारी खीरी ने किसानों से संवाद किया। उन्होंने किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की सलाह दी। साथ ही साथ यह भी कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। बशर्ते बात कहने का उसका तरीका धरना प्रदर्शन ही नहीं होना चाहिए। मीटिंग में उपस्थित तमाम किसानों के द्वारा धान खरीद में बिचौलियों व धान खरीद के पैसों का भुगतान सही से न होने को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई।
Recommended