ECB seeking help from BCCI to offer IPL franchises stakes in The Hundred teams| Oneindia Sports
  • 3 years ago


According to the Telegraph, the ECB is ready to give BCCI a stake in the Asian television right based on how many Indian players participate in the tournament while also providing IPL franchises with a stake in the teams. Reportedly, BCCI and ECB had held talks when ECB chairman Ian Watmore and chief executive Tom Harrison were in Ahmedabad for the pink-ball Test in February. The Hundred is an upcoming cricket tournament set to be played in a new 100-ball format.

आईपीएल की बराबरी का कोई लीग इस समय दुनिया में नहीं है. क्रिकेट में आईपीएल सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इंटरनेशनल लेवल पर आईपीएल की तुलना नहीं की जा सकती है. पर क्लब क्रिकेट में आईपीएल की बात ही अलग है. आईपीएल के तर्ज पर इंग्लैंड भी अपने देश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट को शामिल करने जा रहा है. वो भी बड़े स्तर पर. लेकिन, अलग फोर्मेट में. द हंड्रेड. यानी कि 100 गेंदों वाला क्रिकेट. अब तक एक भी सीजन खेला नहीं गया है. पर खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है. और इस टूर्नामेंट का आयोजन होना बाकी है. हाल ही में उड़ती हुई एक खबर आई है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के फ्रेंचाईज्यों से बात कर रहा है. ताकि इसमें कुछ हिस्सेदारी खरीदें. और द हंड्रेड को भारत में सफल बनाया जाए.

#England #ECB #TheHundred
Recommended