चिकित्सा एवं मूल्यांकन शिविर में चयनित 34 बच्चो को उपकरण वितरित
  • 3 years ago
शुजालपुर। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने समावेशित शिक्षा के तहत गत दिवस आयोजित चिकित्सा एवं मूल्यांकन शिविर मे चयनित 34 बच्चो को उपकरण प्रदान किये गए। शनिवार को बहुउद्देशीय हाल में 34 बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरतण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजव्यलित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक नायक द्वारा की गई। मुख्य अतिथि कैलाश सोनी, विशेष अतिथि बबीता परमार, संजय शैलकुमार शर्मा, भवरलाल परमार, डॉ विजय खीची, दीपक परमार, बेनीप्रसाद परमार रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अशोक उपलावदिया बीआरसी कालापीपल ने दिया व रूपरेखा एसआर श्रीवास्तव ने रखी। कार्यक्रम में दिय्यांग बच्चो द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए। 100 मीटर दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अतिथियों ने बच्चों को व्हील चेयर, ट्रायसिकल, सीपी चेयर, हैरिंग एंड रोलेटर, कैलिपर्स  व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Recommended