पोलायकलां पांच दिवसीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का शुभारंभ
  • 4 years ago
शाजापुर जिले की अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील के छोटे से गांव हन्नुखेड़ी में भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय (11 से 15 अक्टूबर 2020 तक) योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन हनुमान मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी किशोरसिंह पटेल, युवा भारत जिला प्रभारी रजनीश भमुरिया, ग्राम के पूर्व सरपंच सत्यनारायण पटेल, पतंजलि आरोग्य केंद्र संचालक मुकेश चौधरी, सेवा सहकारी संस्था प्रबंधक राम सिंह वर्मा, शिक्षक विष्णु प्रसाद वर्मा इत्यादि अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। योग शिविर में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा निर्मित प्राणायाम व आसान का पैकेज प्रातः 06 बजे से 07:30 तक करवाया जाता है। मुख्य योग शिक्षक कन्हैयालाल पडियार ने कहा से हम वह प्रत्येक कार्य करें जो धर्म शास्त्र, संविधान शास्त्र व प्रकृति के विरूद्ध न हों। नव युवा पीढ़ी की ऊर्जा को जाग्रत करने व सकारात्मक दृष्टिकोण में योग की अहम भूमिका होती है।
Recommended